Khabar Cinema

'मैक्स इमर्जिंग स्टार 2017' गै्रंड फिनाले

 
     देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड मैक्स फैशन ने हाल ही में मैक्स इमर्जिंग स्टार की घोषणा की थी। मैक्स इमर्जिंग स्टार प्रतिभाशाली युवाओं को बाॅलीवुड, मनोरंजन और ग्लैमर की दुनिया में अपने सपने को पूरा करने का अवसर देता है। इस प्रतियोगिता का गै्रंड फिनाले दक्षिण मुंबई के हाई स्ट्रीट फोनिक्स में एक फैशनेबल शाम को हुआ। 
    इस साल प्रतियोगिता वडोदरा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और लखनऊ में हुई और कुल 5000 से अधिक प्रविष्टियों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 
     मैक्स इमर्जिंग स्टार 2017 से बाॅलीवुड की प्रख्यात हस्तियां जुड़ी हुई हैं, जिनमें एक्ंिटग लीजेंड अनुपम खेर और भारत के सबसे लोकप्रिय डांस गुरू टेरेंस लेविस के साथ-साथ एक्टर और सुपरमाॅडल मार्क राॅबिनसन भी शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को बाॅलीवुड और मनोरंजन की दुनिया में पांव जमाने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करते हैं। इसके साथ ही मैक्स के एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर वसंथ कुमार भी ज्यूरी पैनल में शामिल हैं। 
    प्रतियोगिता में प्रतिभागियों पर फैसला एक्ंिटग, डांस के साथ-साथ उनकी फैशन की समझ पर होता है। 

​​    
मैक्स इमर्जिंग स्टार 2017 के विजेता (पुरूष) - आकर्ष अलघ (लखनऊ) और स्वयेंशु मोहंती (भुवनेश्वर) 
   मैक्स इमर्जिंग स्टार 2017 की विजेता (महिला) - प्रणाली मिस्त्री (वडोदरा) 
           इनमें से हर एक को अनुपम खेर के एक्ंिटग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स में के साथ-साथ टेरेंस लेविस के प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीटृयूट में डांस कार्यक्रम में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा। 
     मैक्स इमर्जिंग स्टार के 2017 संस्करण की समाप्ति धमाकेदार हुई। इस बारे में अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म, फैशन और ग्लैमर की दुनिया में कैरियर बनाने को इच्छुक छोटे शहरों और कस्बों से आने वाले युवा लड़के-लड़कियों के लिए मैक्स इमर्जिंग स्टार के रूप में मैक्स का बेहतरीन प्रयास है, जिन्हें फिल्म एवं फैशन की दुनिया की दिग्गज हस्तियों द्वारा भविष्य के लिए संवारा जाएगा। एक्टर्स प्रीपेयर्स इस तरह की प्रतिभाओं को अपना सपना पूरा करने के लिए साथ देगा और उन्हें एक मंच उपलब्ध कराएगा। 
      देश के लोकप्रिय डांस गुरू टेरेंस लेविस, जिनके डांस ट्रूप ने इस फैशनेबल शाम को और ज्यादा ग्लैमरस बना दिया, ने कहा कि मैक्स इमर्जिंग स्टार एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म है, जो युवा लड़के-लड़कियों को मनोरंजन की दुनिया में आगे बढ़ने का अवसर देता है और डांस, एक्ंिटग में उन्हें सही दिशा देने और उनके लिए राह बनाने का काम करता है। 
      मैक्स इमर्जिंग स्टार के फिनाले के बारे में मैक्स फैशन के एग्जीक्यूटी डायरेक्टर वसंथ कुमार ने कहा कि मैक्स इमर्जिंग स्टार के विजेताओं को ढेरों शुभकामनाएं। देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड होने के नाते हम मानते हैं कि भारत के शहरों में रहने वाली प्रतिभाएं गुणी और बहुमुखी हैं। आज की रात के विजेता भविष्य में चमकने वाले चेहरे और नाम हैं। पूरे देश से इस प्रतियोगिता के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने से हम उत्साहित हैं और यह आयोजन बाॅलीवुड में प्रवेश करने और ग्लैमर वल्र्ड में चमकने की इच्छा रखने वाले युवा लड़के-लड़कियों को उनके सपने की ओर यह आगे बढ़ाता है। 
      मैक्स फैशन के प्रोजेक्ट हेड और इस आकर्षक आयोजन की सजावट का जिम्मा संभालने वाले मार्क राॅबिनसन ने कहा कि मैक्स इमर्जिंग स्टार ही देश में एक भरोसेमंद टैलेंट सर्च है, जो छोटे शहरों से आने वाले हजारों युवा लड़के-लड़कियों को बाॅलीवुड में ब्रेक दिलाने और मनोरंजन और ग्लैमर की दुनिया से जुड़ने का अवसर देता है। मुंबई में अनुपम खेर और टेरेंस लेविस जैसी हस्तियों से एक निश्चित समय तक प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देश पाना यह सुनिश्चित करता है कि छाटे शहरों से आने वाले एमईएस के विजेता सही रास्ते पर हैं और वे स्टारडम की ओर अपने सपने को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं। 



https://www.youtube.com/watch?v=BQY7XKiZgM8

Max Fashion Show Anupam Kher, Terence& many More